स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश: शिक्षकों के 4708 पदों पर होगी भर्ती, व्यापम लेगा परीक्षा

प्रदेश में शिक्षकों के 4708 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

Updated On 2025-10-29 08:38:00 IST

File Photo 

रायपुर। प्रदेश में शिक्षकों के 4708 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। सरकार द्वारा शिक्षकों के 30 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया था, लेकिन पहले चरण में 5 हजार शिक्षकों की ही भर्ती होगी। जारी आदेश के अनुसार, व्याख्यता कंप्यूटर के 146 पद और योग प्रशिक्षक के 146 पदों को घटाते हुए शेष 4708 पदों पर भर्ती होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय को लिख गए खत के अनुसार, वित्त विभाग से इन पदों पर भर्ती के लिए अनुमति मिल गई है। शिक्षकों के शेष 25 हजार पदों पर अन्य चरणों के जरिए नियुक्ति होगी। प्रथम चरण की नियुक्ति को प्राथमिकता देते हुए पहले इन पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी
शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा के लिए खत लिखा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे चुका है। व्यापम द्वारा अगले वर्ष के लिए कैलेंडर जारी किया जा चुका है। आने वाले परीक्षा संबंधित प्रस्ताव के लिए व्यापम ने तीन तिथियां आरक्षित रखी हुई हैं। आरक्षित की गई इन तिथियों के पूर्व भर्ती परीक्षा आयोजित करने संबंधित खत प्रेषित किए जाने की स्थिति में व्यापम द्वारा पृथक तिथि जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News