पीएम से मिली सराहना पर बोले डॉ. रमन: पद से बड़ी होती है जवाबदारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार को जिला स्तर पर आयोजित राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने अपने विधानसभा क्षेत्र राजनंदगांव पहुंचे।

Updated On 2025-11-03 11:54:00 IST

डॉ. रमन सिंह (फाइल फोटो)

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार को जिला स्तर पर आयोजित राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने अपने विधानसभा क्षेत्र राजनंदगांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधानसभा निवास कार्यालय में आमजनों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उसके निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने विधानसभा निवास कार्यालय में प्रदेश की जनता को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष पर अपनी शुभकामनाएं दी । विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस वर्ष राज्य उत्सव काफी खास रहा। राज्य उत्सव के आयोजन में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे और उनका मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगभग साढ़े 8 घंटे रायपुर में रहे। इस दौरान विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ । डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह राज्य उत्सव छत्तीसगढ़ के अब तक का विशाल कार्यक्रम था, जिसमें ढाई लाख से अधिक लोग शामिल हुए ।

कर्तव्य और निष्ठा जरूरी
छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. रमन सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें क्रिकेट टीम की तरह राजनीति का ऑलराउंडर कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक कार्यकर्ता अपने दम पर कहां तक पहुंच सकता है, यह डॉक्टर रमन सिंह को देखकर समझ जा सकता है। वहीं प्रधानमंत्री से मिली सराहना को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 15 साल तक कैप्टन रहा अब उसे टीम में मैं हिस्सा हूं और स्पीकर के नए दायित्व पर चला गया हूं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को जो भी दायित्व मिलता है उसका शत प्रतिशत निर्वहन करना चाहिए, क्योंकि पद बड़ी चीज नहीं होती है, जवाबदारी बड़ी होती है।

उपराष्ट्रपति करेंगे लखपति बहनों का सम्मान
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आगामी 5 नवंबर को उपराष्ट्रपति यहां कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। उदयाचल के अस्पताल का वह उद्‌घाटन करेंगे। वहीं इस दौरान एक कार्यक्रम में लखपति बहनों का सम्मान भी होगा। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति दो ढाई घंटे शहर में रहेंगे, जिसको लेकर अच्छी तैयारी हो रही है।

Tags:    

Similar News