डंगोरा डेम में ट्रेकिंग-कैंपिंग रुट तैयार: अधिकारियों ने किया निरीक्षण, स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित डंगोरा डैम क्षेत्र में इकोवीरा इंडिया द्वारा तैयार 3 किमी ट्रेक रूट का डीएफओ आयुष जैन व प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

Updated On 2025-11-30 15:30:00 IST

वन विभाग और प्रशासनिक टीम

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से लगभग 18 किलोमीटर दूर डंगोरा डैम क्षेत्र में NGO इकोवीरा इंडिया द्वारा चिन्हांकित किए ट्रेक रूट और व्यू पॉइंट का निरीक्षण 29 नवंबर 2025 को किया गया। यहाँ 3 किमी लंबा ट्रेक रूट तैयार किया गया है। टीम ने अब तक चार बार व्यू पॉइंट पर नाइट स्टे व कैंपिंग भी की जा चुकी है।

इसी कार्य को देखते हुए निरीक्षण के लिए सुबह 9 बजे राजनांदगांव जिले के डीएफ़ओ आयुष जैन स्थल पर पहुँचे। उनके साथ डोंगरगढ़ एसडीएम एम. भार्गव, एसडीओ पूर्णिमा राजपूत, राजनांदगांव रनर्स ग्रुप्स से गौरव पारीख और राहुल बोरा सहित वन विभाग की टीम मौजूद रही।


जंगल और इलाके की खूबसूरती को नजदीक से किया महसूस
डेम के किनारे-किनारे ट्रेक करते हुए अधिकारियों ने प्राकृतिक जंगल और इलाके की खूबसूरती को नजदीक से महसूस किया। स्थल निरीक्षण के दौरान ट्रेक रूट, सुरक्षा, एडवेंचर गतिविधियों की संभावनाओं और क्षेत्र को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने पर सार्थक चर्चा हुई।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
इकोवीरा इंडिया के निदेशक प्रमेश विजयवार ने वन विभाग और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, डंगोरा-मैकल श्रेणी में ट्रेकिंग, कैंपिंग और वाटर-आधारित गतिविधियों की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र के इको-टूरिज्म विकास से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और जंगल संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी।


इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन में इकोवीरा इंडिया की टीम के चंदू भंडारी, अभिनव चंद्राकर, सागर द्विवेदी, सौरभ महोबिया, कुणाल रजक, अजय भंडारी और अयान खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सहयोग से इकोवीरा इंडिया द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News

बिना पंजीयन चल रहा था रियल इस्पात प्लांट: नियमों की खुली अवहेलना से गई 6 मजदूरों की जान, श्रम कानूनों की भी अनदेखी

उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण