रायपुर एसपी का फरमान: क्लब, होटल संचालकों से कहा - आपका ग्राहक नशे में धुत हुआ तो आप ही पहुंचाएंगे घर

नए साल की पूर्व संध्या और नए साल में होने वाले आयोजन को लेकर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस तथा बार संचालकों की बैठक ली।

Updated On 2025-12-30 12:05:00 IST

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने होटल, बार संचालकों की ली बैठक

रायपुर। नए साल की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजन को लेकर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस तथा बार संचालकों की बैठक ली। बैठक में एसएसपी ने कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही संबंधित संस्थानों को अपने परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम आयोजित करने वाले संबंधित लोगों को एसएसपी ने हर हाल में रात 12 से 12.30 बजे तक प्रोग्राम समाप्त करने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने संचालकों को अपने यहां क्या कार्यक्रम आयोजित होगा, इसका डिटेल देने के साथ ही कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व अनिवार्य रूप से पुलिस की अनुमति लेने निर्देश दिए हैं। साथ ही एसएसपी ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी देने निर्देश दिए हैं। जिन संस्थानों में कार्यक्रम आयोजितक होगा, उन संस्थानों के संचालकों को अपने कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाने एसएसपी ने निर्देश दिए हैं।

कार में बार तो होगी कार्रवाई
जो संस्थाना अपने यहां शराब परोसने की व्यवस्था कर रहे हैं, उन होटल संचालकों को अनिवार्य रूप से शराब परोसने लाइसेंस लेने एसएसपी ने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जहां शराब परोसी जाएगी, वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस एवं बार के बाहर पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखने निर्देश दिए हैं। ढाबा तथा आउटर के होटल, रेस्टोरेंट के बाहर कार में बैठकर शराब पीने वाले लोगों को किसी तरह से खाने-पीने का सामान सर्व नहीं करने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कार में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने एसएसपी ने चेतावनी दी है। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का सूखा नशा पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकों के खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई करने चेतावनी दी है।

छह सौ पुलिस जवान के साथ 50 पुलिस पेट्रोलिंग
राजधानी सहित आउटर के थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस के 50 पेट्रोलिंग वाहन रात आठ बजे से लेकर देर रात तक गश्त करेंगे। इसके साथ ही छह पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ऐसी जगह जहां जोखिम रहता है, ब्लू वाटर तथा नदी किनारे एनिकट के पास लोगों को जाने से रोकने पुलिस की व्यवस्था रहेगी।

Tags:    

Similar News