चोरी कबूलवाने व्यापारी ने कर्मचारी पर बरपाया कहर: हाथ-पैर बांधकर की बेदम पिटाई, देखिए वीडियो

बिलासपुर के सिरगिट्टी में व्यापारी द्वारा कर्मचारी को पैर तले दबाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। चोरी कबूलवाने दबाव में की गई बर्बरता ने हड़कंप मचा दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-30 11:11:00 IST

कर्मचारी पर हुई बर्बर मारपीट का वायरल वीडियो

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यापारी ने अपने कर्मचारी को चोरी कबूल करवाने के नाम पर बेरहमी से पीटा। वीडियो में दिखाई दे रही बर्बरता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

वीडियो में दिखी अमानवीयता
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में व्यापारी कर्मचारी को जमीन पर गिराकर पैर तले दबाए हुए दिखाई दे रहा है। व्यापारी लगातार उस पर चोरी कबूल करने का दबाव बना रहा है।

सहयोगियों ने मिलकर की पिटाई
वीडियो में एक से अधिक लोग मौजूद हैं, जो कर्मचारी को लगातार मारपीट करते दिखाई देते हैं। यह पूरा कृत्य योजनाबद्ध और क्रूर प्रतीत होता है, जिसने लोगों के मन में गुस्सा और हैरानी दोनों पैदा कर दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी
मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और आरोपियों की पहचान व कार्रवाई को लेकर जांच शुरू की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सत्यता की पुष्टि के बाद कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने नाराज़गी व्यक्त की है। लोग आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News