डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 57 लाख की ठगी: अंतर्राज्यीय साइबर गैंग का एक आरोपी दिल्ली- बुलंदशहर से गिरफ्तार

बिलासपुर शहर में रेंज साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 57 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपी को दिल्ली–बुलंदशहर से गिरफ्तार किया।

Updated On 2025-12-30 10:57:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में ठगी का आरोपी

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में साइबर अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब कानून भी पूरी सख्ती से साथ कार्रवाई कर रहा है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी करने अंतर्राज्यीय गिरोह का रेंज साइबर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 57 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में मुख्य आरोपी मनिंदर सिंह को दिल्ली-बुलंदशहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर अलग-अलग खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लिया। जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए फर्जी सिम कार्ड, वर्चुअल मोबाइल नंबर, कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया, ताकि पहचान छुपाई जा सके। फिलहाल, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

आनलाइन ठगी के आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
वहीं 8 नवंबर को कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्र के 32 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी प्रकरण में पुलिस ने हरियाणा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि, यह दोनों आरोपी दो वर्ष से फरार चल रहे थे। प्रार्थी बिजेन्द्र कुमार यादव (72 वर्ष) ने 21 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके मोबाइल पर रात लगभग 8 बजे व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसे परिचित समझकर उठाया गया। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक युवती नग्न अवस्था में दिखाई दी। तुरंत कॉल काटने के बाद प्रार्थी के फोन पर गंदी तस्वीरें भेजकर 50 हजार रुपये की मांग की गई और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई थी।

अलग-अलग बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपये ठगे गए
धमकी के भय से प्रार्थी से 22 से 24 मई 2023 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपये ठगे गए। मामले में पहले दो आरोपी किसन उर्फ कृष्ण और नीरज को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया गया था, जिन्हें 3-3 वर्ष कारावास की सजा हो चुकी है।

ये दो फरार आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन और एसडीओपी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। हरियाणा में दबिश देकर दो फरार आरोपी- अक्षय कुमार (25 वर्ष) व लोकेश कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

मोबाइल और सिम कार्ड जब्त
इनके खातों में ठगी की रकम में से 12 लाख व 4 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों द्वारा खाते खोलने में उपयोग किए गए मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त किया गया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार लकड़ा, प्रधान आरक्षक दीपक पाण्डेय और आरक्षक दिनेश उइके का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News