पत्रकारिता और कवि सम्मेलन का ऐतिहासिक संगम: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का भव्य आयोजन, वरिष्ठ अधिकारियों को दिया निमंत्रण

सारंगढ़ में 11 जनवरी को होने वाले पत्रकार कार्यशाला और कवि सम्मेलन को लेकर प्रशासन और पत्रकार जगत में उत्साह, वरिष्ठ अधिकारियों ने दी कार्यक्रम को सराहना।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-30 12:58:00 IST

पत्रकार सुरक्षा समिति ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया निमंत्रण

देवराज दीपक - सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में पत्रकारिता, साहित्य और संवाद का ऐतिहासिक संगम रचने की तैयारियां जोरों पर हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला एवं रात्रिकालीन कवि सम्मेलन को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम को सराहते हुए समर्थन का भरोसा दिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया औपचारिक निमंत्रण
आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कलेक्टर संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय, खाद्य अधिकारी गणेश कुमार कुर्रे, अपर कलेक्टर एस. के. टंडन, डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को कार्यक्रम का आधिकारिक निमंत्रण सौंपा। अधिकारियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व की सराहना करते हुए सहभागिता का आश्वासन दिया।


11 जनवरी को गुरु घासीदास पुष्पबाटिका में भव्य आयोजन
कार्यक्रम गुरु घासीदास पुष्पबाटिका, सारंगढ़ में आयोजित होगा, जहाँ पत्रकारों के लिए यह कार्यशाला प्रशिक्षण, संवाद और मार्गदर्शन का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगी। रात्रिकालीन कवि सम्मेलन साहित्य प्रेमियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा।

कई दिग्गज होंगे शामिल
मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, साथ ही सांसद, विधायक एवं कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। इस भव्य आयोजन से जिले की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।


पत्रकारों में उत्साह और ऊर्जा का संचार
कार्यक्रम को प्रशासनिक समर्थन मिलते ही जिले के पत्रकारों में उत्साह का नया संचार हुआ है, पत्रकारों का मानना है कि यह आयोजन सिर्फ सम्मान और सुरक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों, अधिकारों और संवेदनशीलता को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।

साहित्य और पत्रकारिता का केंद्र बनेगा सारंगढ़
सारंगढ़ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ पत्रकार, बल्कि साहित्यकार और आम नागरिक भी काफी उत्साहित हैं। 11 जनवरी को सारंगढ़ पत्रकारिता और साहित्य दोनों का प्रमुख केंद्र बनते हुए एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा।

Tags:    

Similar News