डोंगरगढ़ के जंगल में तेंदुए का आतंक: नीम की लकड़ी तोड़ने गए ग्रामीण पर हमला, गांव में दहशत
डोंगरगढ़ के ग्राम लोझरी में जंगल से केज़उ नीम तोड़ने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल केज़उ राम कंवर को डोंगरगढ़ से राजनांदगांव रेफर किया गया।
घायल ग्रामीण केज़उ राम कंवर
राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जंगल में एक व्यक्ति नीम तोड़ने गए एक ग्रामीण पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। यह घटना इतनी अचानक हुई कि, ग्रामीण को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लोझरी (मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र) निवासी केज़उ राम कंवर जंगल में नीम तोड़ने गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से उसके सिर पर गहरी चोट आई है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव में दहशत, जंगल जाने से डर रहे लोग
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तेंदुए के हमले की खबर फैलते ही गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण जंगल जाने से डर रहे हैं और वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग को दी गई सूचना
घटना की जानकारी वन विभाग और मोहारा पुलिस चौकी को दे दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि, तेंदुआ रिहायशी इलाके की ओर भटक आया है, जिससे आने वाले दिनों में खतरा बढ़ सकता है।