पीएम मोदी का जन्मदिवस: तेरापंथ युवक परिषद ने 21 स्थानों पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, 1500 यूनिट्स किया एकत्र

पीएम नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर में 21 स्थानों में आयोजित रक्तदान शिविरों में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ की सक्रिय सहभागिता रही।

Updated On 2025-09-18 14:56:00 IST

रक्तदान करते हुए लोग 

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस तथा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष के 2500 स्थानों में लगभग 7500 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी अनुक्रम में रायपुर में 21 स्थानों में आयोजित रक्तदान शिविरों में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ की सक्रिय सहभागिता रही।

संयुक्त आयुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा संजय शर्मा ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न रक्तदान शिविरों के शुभारंभ के साथ-साथ मैट्स एवं आन्जनेय यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों सहित विभिन्न स्थानों में नागरिकों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधन में एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक घण्टे में 20 लोगों की मृत्यु तथा 55 गंभीर रूप से घायल हो जाते है। एक दिवस में लगभग 470 लोगों की मृत्यु अत्यंत चिंताजनक है। इनमें से अनेक व्यक्तियों की दुर्घटना उपरांत समय पर समुचित उपचार एवं रक्त ना मिल पाने के कारण मृत्यु हो जाती है। अतएव रक्तदान देकर जीवन रक्षा का अनुकरणीय कार्य करें। 


रक्तदान- महादान, यह लोगों को नई जिंदगियां देने सहायक- सोना जैन
वहीं वरिष्ठ पत्रकार सोना जैन और अमरेश जैन ने रक्तदान कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। सोना जैन ने कहा कि, आपका यह खून कई लोगों की जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान एक महादान है, इससे व्यक्ति के शरीर में कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह एक सतत शारीरिक प्रक्रिया है. खून देने के बाद शरीर दुबारा नया खून जल्द ही बना लेती है। लेकिन आपके इस पुनीत कृत्य से लोगों को नई जिंदगी मिलती है। ऐसे में युवाओं को बढ़- चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए। 


1500 यूनिट्स रक्त किया गया संकलित
रायपुर शहर में तेरापंथ अमोलक भवन सदरबाजार, एम्स अस्पताल, वी3 ए स्कवायर पद्रर्शनी नगर, अर्हम टेक्नालॉजीज नवा रायपुर, एसबीटी स्पीन्टेस उरला, वीर इंडस्ट्री बीरकोनी, नालंदा परिसर, तक्षशिला परिसर, लायंस क्लब, रेलवे स्टेशन, प्रकाश भवन पंडरी, देवेन्द्र नगर, मारूती मंगलम गुढ़ियारी, पाम बेल्जियों शंकर नगर, मैट्स/आन्जनेय यूनिवर्सिटी आदि स्थानों में आयोजित रक्तदान शिविरों में लगभग 1500 यूनिट्स रक्त इस अवसर पर संकलित किया गया। प्रत्येक रक्तदाता को इस अवसर पर हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही 1 कूपन भी प्रदान किया गया, जिससे आवश्यकतानुसार पूरे वर्ष में कूपन के आधार पर 1 यूनिट रक्त निःशुल्क ब्लड बैंक द्वारा प्रदान किया जायेगा। इन रक्तदान शिविरों में रायपुर के उत्साही नागरिकों के साथ-साथ विद्यार्थियों तथा रेलवे स्टेशन में यात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Tags:    

Similar News