Miss & Master Genius: प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया ज्ञान और आत्मविश्वास, मंत्री टंकराम ने दी आदर्श नागरिक बनने की सीख
रायपुर में आयोजित मिस एंड मास्टर जीनियस कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा सहित विशिष्ट अतिथियों ने सैकड़ों बच्चों को संकल्प, संघर्ष और सफलता का मंत्र दिया।
मिस एंड मास्टर जीनियस को सम्मानित करते विशिष्ट अतिथि
रायपुर। राजधानी के शंकरनगर स्थित विम्तारा हॉल में बुधवार को मिस एंड मास्टर जीनियस कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और ज्ञान को मंच देने के उद्देश्य से हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक और प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, कार्यक्रम प्रमुख अमित चिमनानी, कार्यक्रम निदेशक अनिल जोतसिंघानी, तथा पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी उपस्थित रहे। इसके अलावा सम्माननीय अतिथियों में पार्षद डॉ. अनामिका सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पन्ना दुबे, अमर चंदनानी, डॉ. जवाहर सूर्यशेट्टी शामिल रहे।
अतिथि वक्ताओं में नेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अलक्शेंद्र मोघरे, वैदिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन आनंद कुमार अग्रवाल और दावरा यूनिवर्सिटी के CEO चिन्मय दावरा ने बच्चों को प्रेरक विचारों से उत्साहित किया।
मंत्री टंकराम वर्मा का प्रेरणादायक संदेश
कैबिनेट मंत्री वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा 'अपने संकल्प के प्रति जिद्दी बनें और लक्ष्य पूरा होने तक पीछे न हटें।' उन्होंने अभिभावकों के संघर्ष को भी सलाम किया और कहा कि बच्चों का कर्तव्य है कि वे अपने माता-पिता के परिश्रम को व्यर्थ न जाने दें। साथ ही उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे आदर्श नागरिक बनें और राज्य व देश का नाम रोशन करें।
बच्चों के लिए मार्गदर्शन: संघर्ष से सफलता तक
कार्यक्रम प्रमुख अमित चिमनानी ने बच्चों को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा 'सफलता का मार्ग कभी आसान नहीं होता। मार्कशीट योग्यता का अंतिम पैमाना नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास ही असली पहचान है। अमृत काल (2047) बच्चों के लिए अवसरों का सुरक्षित काल है- वे तय करें कि राष्ट्र के लिए क्या योगदान दे सकते हैं।'
कार्यक्रम संचालन
दोपहर 4 बजे से रात 8 बजे तक चले इस भव्य आयोजन का आकर्षक संचालन कार्यक्रम निदेशक अनिल जोतसिंघानी ने किया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह, जोश और अभिभावकों की उपस्थिति ने पूरे हॉल को जीवंत बना दिया।
विजेताओं की घोषणा- 'जीनियस ऑफ द ईयर'
कक्षा 6 से 9 (पहला ग्रुप)
- मिस जीनियस: खुशबू साहू (PG उमाटे स्कूल)
- मास्टर जीनियस: शेख आतिफ (JD दागा स्कूल)
कक्षा 9 से 12 (दूसरा ग्रुप)
- मिस जीनियस: खुशबू विश्वकर्मा (कल्याण पब्लिक स्कूल)
- मास्टर जीनियस: लक्ष्यवीर वराडे (J.N. पांडे स्कूल)
विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।