मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने वृद्धाश्रम में मनाई दीवाली: बुजुर्गों संग साझा की खुशियाँ और लिया आशीर्वाद
रायपुर जिले में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने माना स्थित वृद्धाश्रम पहुँचकर बुजुर्गों संग दीवाली मनाई। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, मिठाई और उपहार वितरित किए।
मंत्री रजवाड़े बुजुर्गों के साथ दीवाली मानते हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माना रायपुर जिले में स्थित वृद्धाश्रम पहुँचकर निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीवाली पर्व की खुशियाँ साझा कीं। उन्होंने स्वयं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बुजुर्गों को मिठाई, नए वस्त्र और उपहार प्रदान किए।
वृद्धजनों के बीच बैठकर उन्होंने आत्मीय संवाद किया और उनके स्वास्थ्य तथा आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, हमारे ये वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनके अनुभव और आशीर्वाद से ही समाज की नींव मजबूत होती है। शासन का प्रयास है कि वृद्धजन सम्मानपूर्वक और आत्मसम्मान के साथ जीवन व्यतीत करें।
बुजुर्गों की देखभाल में किसी प्रकार की कमी न रहे- मंत्री रजवाड़े
कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम परिसर को दीपों और रंगोलियों से सजाया गया था। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने मिलकर बुजुर्गों के साथ दीप जलाए। मंत्री राजवाड़े ने वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि, बुजुर्गों की देखभाल में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार वृद्धजनों के कल्याण के लिए वृद्धजन सेवा योजना, पेंशन सुविधा, स्वास्थ्य जांच शिविर, मानसिक-सामाजिक परामर्श केंद्र जैसी योजनाओं का प्रभावी संचालन कर रही है।
दीपावली के पर्व पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लें- मंत्री रजवाड़े
मंत्री राजवाड़े ने कहा कि, दीवाली केवल दीपों का पर्व नहीं, बल्कि संवेदनाओं को साझा करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि, वे इस पावन पर्व पर अपने आसपास के बुजुर्गों से मिलें, उनका आशीर्वाद लें और उन्हें अपनत्व का अहसास कराएँ।