मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करते हुए रसोइयों और D.Ed अभ्यर्थियों ने विरोध तेज किया, जबकि सरकार ने दो रसोइयों की मौत को धरना स्थल से असंबंधित बताया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2026-01-28 11:06:00 IST

तूता धरना स्थल पर रसोइयों की हड़ताल जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रसोइयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और D.Ed अभ्यर्थियों के विरोध ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया, जब बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले के बाहर जुट गए। दूसरी ओर, इन्हीं प्रदर्शनों के बीच दो रसोइयों की मौत को धरना स्थल से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर फैली खबरों का राज्य सरकार ने कड़ा खंडन किया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया कि दोनों मौत का आंदोलन या धरना स्थल से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

सरकार की आधिकारिक सफाई
लोक शिक्षण संचालनालय के अनुसार जिस पहली रसोइया की मौत बताई जा रही है, वह बालोद जिले की निवासी थी। वह 20 और 21 जनवरी को धरने में शामिल हुई थी, लेकिन बाद में अपने घर लौट गई। वहीं उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उसे दल्ली राजहरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हुई।

दोनों मौतों का धरने से कोई संबंध नहीं
दूसरी रसोइया बेमेतरा जिले के बेरला क्षेत्र की रहने वाली थी, जो पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। उसे भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहीं इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई। प्रशासन ने कहा कि दोनों ही मामलों में ‘धरना स्थल पर मौत’ जैसा कोई तथ्य मौजूद नहीं है।

हड़ताल के बीच सरकार की पहल और बढ़ता तनाव
रसोइयों के प्रतिनिधियों की बैठक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव से हुई। चर्चा के दौरान सरकार ने रसोइयों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मानदेय में 25% यानी 500 रुपये की बढ़ोतरी की जानकारी दी तथा हड़ताल समाप्त कर घर लौटने का आग्रह किया।

रसोइयों की मांगें
इसके बावजूद कई रसोइया प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं, जिससे आंदोलन और तीखा हो गया है। प्रदेश के लगभग 86,000 रसोइया, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं, मानदेय बढ़ोतरी और रोजगार सुरक्षा जैसी मांगों को लेकर सड़कों पर डटे हैं।

स्वास्थ्य बिगड़ने के मामले बढ़े, एक रसोइया की हालत नाजुक
हड़ताल स्थल पर कई रसोइयों को संक्रमण, सर्दी-खांसी और सिरदर्द जैसी समस्याओं के चलते डॉक्टरों की मदद लेनी पड़ी है। प्रशासन ने बताया कि एक प्रदर्शनकारी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते आंदोलन को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।

D.Ed अभ्यर्थियों का विरोध भी हुआ तेज
इसी बीच D.Ed अभ्यर्थियों ने भी मोर्चा संभालते हुए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव किया। कई अभ्यर्थी अपने परिवारजनों के साथ विरोध में पहुंचे। यह उनका पहला प्रदर्शन नहीं है, वे पहले भी इसी मुद्दे को लेकर मंत्री के आवास का घेराव कर चुके हैं। भर्ती प्रक्रिया में देरी से नाराज़ ये अभ्यर्थी लंबे समय से लगातार आंदोलनरत हैं, जिससे शिक्षा विभाग पर दबाव और बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News

सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी: बस्तर, नांदगांव समेत सरगुजा में मिला धमकी भरा मेल, पुलिस अलर्ट

छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत: पारा 30 के ऊपर, पश्चिमी विक्षोभ करा सकता है बारिश

धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्था पर किसान का फूटा गुस्सा: बिना सहमति रकबा समर्पण से नाराज होकर मंडी गेट पर लगाया जाम, देखिए VIDEO