सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी: बस्तर, नांदगांव समेत सरगुजा में मिला धमकी भरा मेल, पुलिस अलर्ट

राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर और जांजगीर चांपा जिला न्यायालय को एक बार फिर बम से उड़ने का मेल कोर्ट के मेल में आया हैं। BDS की टीम कोर्ट परिसर की जांच कर रही है।

Updated On 2026-01-28 14:39:00 IST

कोर्ट परिसर में बम की जांच करती BDS की टीम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर और जांजगीर चांपा जिला न्यायालय को एक बार फिर बम से उड़ने का मेल कोर्ट के मेल में आया हैं। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और जिला न्यायालय के परिसर को छाना जा रहा हैं। वहीं बम निरोधक दस्ता भी यहां मौजूद है जो जिला न्यायलय परिसर के अंदर और परिसर के अंदर जो रूम बने हैं उन्हें चेक किया जा रहा है।

वहीं एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि जिला न्यायालय बम लगाए जाने की संबंध में अज्ञात आरोपियों द्वारा मेल किया गया था। उसे मेल की जानकारी पुलिस को मिलने पर बीडीएस की टीम और पुलिस की टीम जिला न्यायालय परिषद भेजी गई और न्यायालय के अलग-अलग कक्ष में बारीकी से जांच की गई। वहां उपस्थित लोगों को निकाल कर जांच की गई। 

कोर्ट परिसर की जांच जारी
उन्होंने आगे कहा कि, अभी किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ, बम और चीजें नहीं मिली हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सेपरेट कर जांच की गई थी कि न्यायालय का कार्य बाधित ना हो अलग-अलग रूम में चेकिंग की गई है। अभी तक ऐसा कोई समान नहीं मिला है और अज्ञात मिल जो आया है। उसके संबंध में अज्ञात आरोपियों के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

मौके पर SP सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
मौके पर SP सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आने जाने वालों की कराई जांच जा रही। आगे की जानकारी का इंतजार है।

पहले भी आई थी धमकी
आपको बता दें कि, इससे पूर्व भी एक बार जिला न्यायालय को बम से उड़ने वाला का मेल आया था। उसकी जांच पुलिस कर ही रही है अब यह दोबारा मामला सामने आया हैं। जिसमें राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ने का मेल आया हैं।

Tags:    

Similar News

बलौदाबाजार जिले को मिला नया साइबर थाना: सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया वर्चुअल उद्घाटन

रायपुर एयरपोर्ट में पकड़ाया कोकीन: नाइजीरियन छात्र दिल्ली से लेकर आया था, DRI ने किया गिरफ्तार

पदोन्नति से वंचित होने पर छलका अफसर का दर्द: कवर्धा SP ने सीएम साय को लिखा पत्र, नियमों की अनदेखी और भेदभाव का लगाया आरोप