रायपुर एयरपोर्ट में पकड़ाया कोकीन: नाइजीरियन छात्र दिल्ली से लेकर आया था, DRI ने किया गिरफ्तार

रायपुर जिले के एयरपोर्ट कोकीन के साथ एक नाइजीरियन पैसेंजर पकड़ा गया है। चेकिंग के दौरान 270 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है।

Updated On 2026-01-28 15:10:00 IST

नाइजीरियन आरोपी फिदेल मोडू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में DRI की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट में कोकीन के साथ नाइजीरियन पैसेंजर पकड़ा गया है। आपको बता दें कि, आरोपी फिदेल मोडू नाइजीरियन मूल का छात्र है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह नाइजीरियन दिल्ली इंडिगो फ्लाइट से रायपुर आया था। जिसकी चेकिंग के दौरान 270 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है। डीआरआई की हिरासत में नाइजीरियन आरोपी है। फिलहाल, अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़े पहलुओं पर जांच जारी है।


नए साल से पहले ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई
वहीं कुछ महीने पहले ही रायपुर जिले में ही नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई थी। रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने एक युवक को कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

स्टेशन के बाहर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम ने युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें कोकीन बरामद हुई।

16.56 ग्राम कोकीन जब्त
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।

नए साल के जश्न के लिए खपाने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि आरोपी यह कोकीन नए साल के जश्न के दौरान खपाने की फिराक में था। इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।

आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोकीन कहां से लाई गई और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। यह पूरी कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र में की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News

गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह में बस्तर का गौरव: पर्यावरण योद्धा विधु शेखर झा और दयमती सेठिया हुए सम्मानित

आदतन बदमाश निकला छेड़छाड़ करने वाला टैक्सी ड्राइवर: युवती का वीडियो देखकर प्रबुद्धजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तार कर निकाला गया जुलूस

रसोइयों के आंदोलन पर बोले सीएम साय: वे 50 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी मांग रहे, सरकार 25% तक देने को तैयार

बलौदाबाजार जिले को मिला नया साइबर थाना: सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया वर्चुअल उद्घाटन

पदोन्नति से वंचित होने पर छलका अफसर का दर्द: कवर्धा SP ने सीएम साय को लिखा पत्र, नियमों की अनदेखी और भेदभाव का लगाया आरोप