बलौदाबाजार जिले को मिला नया साइबर थाना: सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया वर्चुअल उद्घाटन

बलौदाबाजार जिले में नवीन साइबर थाने का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया।

Updated On 2026-01-28 15:52:00 IST

बलौदाबाजार एसपी उद्घाटन करते हुए

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से वर्चुअल माध्यम से बलौदाबाजार जिले के नवीन साइबर थाने का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बलौदा बाजार जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

नवस्थापित साइबर थाने में एक निरीक्षक एवं 13 आरक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ रहेंगे। यह टीम जिले में होने वाले सभी प्रकार के साइबर अपराधों की जांच एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

आमजन में जागरूकता के साथ तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक- सीएम साय
उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, साइबर अपराध वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, जिसे रोकने के लिए आमजन में जागरूकता के साथ-साथ तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक है।

अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण से पीड़ितों को मिलेगा न्याय
एसपी ने बताया कि, राज्य सरकार इस दिशा में लगातार ठोस पहल कर रही है, जिनमें साइबर थाना एवं साइबर भवन की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सकेगा।

Tags:    

Similar News

गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह में बस्तर का गौरव: पर्यावरण योद्धा विधु शेखर झा और दयमती सेठिया हुए सम्मानित

आदतन बदमाश निकला छेड़छाड़ करने वाला टैक्सी ड्राइवर: युवती का वीडियो देखकर प्रबुद्धजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तार कर निकाला गया जुलूस

रसोइयों के आंदोलन पर बोले सीएम साय: वे 50 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी मांग रहे, सरकार 25% तक देने को तैयार

रायपुर एयरपोर्ट में पकड़ाया कोकीन: नाइजीरियन छात्र दिल्ली से लेकर आया था, DRI ने किया गिरफ्तार

पदोन्नति से वंचित होने पर छलका अफसर का दर्द: कवर्धा SP ने सीएम साय को लिखा पत्र, नियमों की अनदेखी और भेदभाव का लगाया आरोप