ट्रेन से गांजा तस्करी का भंडाफोड़: विशाखापट्टनम- किरंदुल पैसेंजर से उतरे यात्री के पास से 21.71 किलो गांजा जब्त

जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान के दौरान एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21.71 किलो गांजा जब्त किया गया है।

Updated On 2026-01-28 17:55:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

अनिल सामंत- जगदलपुर। रेलवे मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान के दौरान एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर 27 जनवरी को विशाखापट्टनम- किरंदुल पैसेंजर ट्रेन से मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका जताई गई थी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, डॉग स्क्वाड और एलपीएस की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में सतर्क निगरानी शुरू की।

शाम करीब 5:50 बजे ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही एक व्यक्ति दो पिट्ठू बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में उतरता दिखाई दिया। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर टीम ने उसे बुकिंग काउंटर के पास रोककर पूछताछ की। बैगों के संबंध में संतोषजनक जवाब न मिलने पर डॉग स्क्वाड की सहायता से तलाशी ली गई, जिसमें हल्के भूरे रंग की टेप से लिपटे गांजा के पांच पैकेट बरामद हुए। मौके पर ही फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के साथ जब्त किया गया। वजह करने पर पर जब्त गांजे का कुल वजन 21.71 किलोग्राम पाया गया। इस मामले में NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। 


तलाशी के दौरान मिले गांजा के पैकेट
विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट,डॉग स्क्वाड और एलपीएस की संयुक्त टीम ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर निगरानी शुरू की। ट्रेन के आगमन पर संदिग्ध यात्री को चिन्हित कर रोका गया। पूछताछ में असंतोषजनक जवाब मिलने पर डॉग स्क्वाड की सहायता से बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें गांजा के पैकेट मिले। फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के साथ गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच एलपीएस बोधघाट द्वारा की जा रही है।  

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ के अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी: पांच राज्यों के चुनावों में 25 IAS और 5 IPS अधिकारी बनाए गए ऑब्जर्वर

गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ समारोह में बस्तर का गौरव: पर्यावरण योद्धा विधु शेखर झा और दयमती सेठिया हुए सम्मानित