पानी भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम: कंस्ट्रक्शन के लिए खोदा गया गड्ढा बना जानलेवा, 8 और 10 साल के दो मासूमों की गई जान

रायपुर के हीरापुर-जरवाय रोड में कंस्ट्रक्शन साइट पर बने गहरे गड्ढे में गिरकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई देर रात दोनों के शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद किए गए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-11-10 12:37:00 IST

देर रात बच्चों के शव पानी के गड्ढे से बरामद किए गए

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हीरापुर-जरवाय रोड पर कंस्ट्रक्शन के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिरकर 8 और 10 साल के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

खेलते-खेलते पहुंच गए मौत के घाट
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम दोनों बच्चे सड़क किनारे खेलते हुए कंस्ट्रक्शन साइट के पास बने गड्ढे तक पहुंच गए। गड्ढे में बारिश और पाइपलाइन कार्य के कारण पानी भरा हुआ था। दोनों बच्चे अनजाने में उसमें गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

देर रात मिली बच्चों की लाशें
परिजनों ने बच्चों के देर तक घर न लौटने पर खोजबीन शुरू की, आसपास तलाश के दौरान हीरापुर-जरवाय रोड पर बने पानी भरे गड्ढे में शव दिखाई दिए। सूचना पर कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

नागरिकों में भड़का गुस्सा, रिंग रोड पर चक्काजाम
हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिला, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए थे, नाराज नागरिकों ने रिंग रोड पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जांच में जुटी पुलिस, निर्माण एजेंसी पर सवाल
घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं किए गए थे और गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News