छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 11 IAS अफसरों के बदले गए प्रभार, कुछ जिलों के कलेक्टर भी इधर से उधर भेजे गए

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं। इसको लेकर बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Updated On 2025-12-16 17:06:00 IST

महानदी भवन 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पुलिस महकमें में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जहां 11 IAS अफसरों के प्रभार बदले गए हैं। इसको लेकर बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आईएएस भोसकर विलास संदिपान को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. आईएएस रणबीर शर्मा को बेमेतरा कलेक्टर से हटाकर प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस अजीत वसंत को कोरबा से हटाकर सुकमा कलेक्टर नियुक्त किया गया है। आईएएस कुणाल अदावत को दंतेवाड़ा से हटाकर कोरबा कलेक्टर नियुक्त किया गया है। आईएएस देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा से हटाकर दंतेवाड़ा कलेक्टर नियुक्त किया गया है।


Tags:    

Similar News