रिकेश का बोतलबंद पानी सीएम साय ने किया लांच: श्रीराम रसोई, कंबल बैंक के लिए भी दी शुभकामनाएं
सीएम विष्णुदेव साय ने केबिनेट मंत्रियों के साथ 'रिकेश सेन MLA' बोतलबंद पानी लांच किया। उन्होंने श्रीराम रसोई, कंबल बैंक के लिए भी शुभकामनाएं दी।
सीएम विष्णुदेव साय ने बोतलबंद पानी किया लांच
भिलाई। सीएम विष्णुदेव साय ने केबिनेट मंत्रियों के साथ 'रिकेश सेन MLA' बोतलबंद पानी लांच किया। उन्होंने श्रीराम रसोई, कंबल बैंक के लिए भी शुभकामनाएं दी। विधानसभा शीतकालीन सत्र के तृतीय दिवस सदन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के साथ विधायक रिकेश सेन द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनसेवार्थ नि:शुल्क वितरण होने वाले फिल्टर्ड बोतलबंद पानी को लांच किया।
आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत होने वाले सभी सांस्कृतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, वैवाहिक सहित विभिन्न आयोजनों में जरूरतमंदों को नि:शुल्क बोतलबंद फिल्टर्ड वाटर की पेटियां प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह बोतलबंद पानी 200, 500 मिली सहित एक लीटर में वैशाली नगर विधानसभा के आयोजनों हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका ब्रांड नेम रिकेश सेन MLA है।
सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने दी बधाई
आज इसकी रायपुर में लांचिंग अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधायक रिकेश सेन द्वारा वैशाली नगर विधानसभा में नि:शुल्क मिनरल वॉटर की इस व्यवस्था को अद्भुत और अनुकरणीय बताते हुए इस पहल को सराहा। उन्होंने वैशाली नगर विधायक कार्यालय में 12 दिसंबर से प्रारंभ की गई "श्रीराम रसोई" के लिए भी विधायक रिकेश सेन को बधाई दी। केबिनेट मंत्री ने श्री सेन द्वारा 18 दिसंबर को विधायक कार्यालय में गुरू घासीदास जयंती पर प्रारंभ किए जा रहे कंबल बैंक के लिए साधुवाद देते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
हेलमेट बैंक की भी हो रही चर्चा
गौरतलब हो कि विधायक कार्यालय वैशाली नगर में मई दिवस से शुरू हुआ 'हेलमेट बैंक' भी खासी चर्चा में है। 1 रूपये प्रतिदिन किराये पर हेलमेट मिलने से सैकड़ों युवा दुपहिया चलाते समय जहां हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाना पसंद करने लगे हैं। वहीं यातायात नियमों और सड़क पर सुरक्षित वाहन चालन को श्री सेन का यह अभियान लगातार प्रोत्साहित कर रहा है।