RTI के नाम पर अवैध वसूली: महिला ने जिलेभर के हॉस्टल अधीक्षकों से ऐंठे चार लाख रुपये, पीड़ितों ने थाने में की शिकायत

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में RTI के नाम पर चार लाख रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि, महिला ने RTI लगाकर और डराकर पैसे ऐंठ लिए।

Updated On 2025-12-16 18:30:00 IST

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले का बोर्ड 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में RTI के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले भर के छात्रावास अधीक्षकों ने मोहला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें एक महिला पर RTI की आड़ में चार लाख रुपए की वसूली करने का आरोप लगाया गया है।

मोहला थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, विजयलक्ष्मी, निवासी दाऊ चौरा, वार्ड क्रमांक- 17, खैरागढ़ द्वारा जिले के समस्त छात्रावासों से 29 अगस्त 2025 एवं 10 अक्टूबर 2025 को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी गई थी। इसके पश्चात सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी द्वारा 24 सितंबर और 11 नवंबर को पत्र जारी कर छात्रावास अधीक्षकों को आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में अवलोकन हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। 


महिला ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से शिकायत की दी धमकी
अधीक्षकों का आरोप है कि अवलोकन के दौरान संबंधित महिला द्वारा जानबूझकर त्रुटियां निकाली गईं और उन्हें प्रशासकीय कार्रवाई, कलेक्टर और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दी गई। शिकायत में कहा गया है कि धमकी से भयभीत होकर जब अधीक्षकों ने मामले को शांतिपूर्वक समाप्त करने का अनुरोध किया, तो कथित रूप से उनसे पैसों की मांग की गई। आरोप है कि पैसे नहीं देने की स्थिति में शिकायतकर करवाई करने की धमकी दी गई जिससे दबाव में आकर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के हॉस्टल अधीक्षक तथा आश्रम अधीक्षिकाओं ने नगद एवं ऑनलाइन माध्यम से राशि का भुगतान किया। शिकायत के मुताबिक, कुल मिलाकर लगभग 4 लाख रुपये कार्रवाई के डर से जिले भर के अधीक्षकों ने रुपए दिया।

शिकायत और कार्रवाई के डर से दिए पैसे
रकम लेने के आरोपों से गिरी महिला के संबंध में बताया गया कि शिष्यावृती राशि 15% का बिल वाउचर, दशहरा, दीपावली, शीतकालीन सत्र का बचत राशि, क्रय विक्रय, 85% शिष्य राशि का बिल वाउचर सूचना के अधिकार पर मांगा गया था। साहयक आयुक्त कार्यालय में अवलोकन के दौरान जब जिले भर के हॉस्टल आश्रम अधीक्षकों के समक्ष खामियां गिनाई गई तो वे शिकायत कार्रवाई के डर में खैरागढ़ निवासी विजयालक्ष्मी तथा ‌कन्हैया लाल करवड़े नामक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक के बाद एक हॉस्टल आश्रम अधीक्षकों ने रुपए ट्रांसफर किये।

महिला ने घूम-घूम कर की वसूली
मिली जानकारी के अनुसार, जिले भर के 84 हॉस्टल आश्रमों की सूची बनाकर सूचना के अधिकार लगाने के बाद मोहला, मानपुर हॉस्टल आश्रम अधीक्षकों से तीन-तीन हजार तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड के अधीक्षकों से दस हजार, पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपए की वसूली की गई। सभी कार्रवाई के डर से आरटीआई लगाने वाली महिला को रुपए देते रहे।

मामले की जांच कर करेंगे कार्रवाई- TI
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा ने आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

शिकायत करने में महीने भर की देरी
दूसरी ओर शिकायत करने में अधीक्षकों को महीने भर की देरी क्यों हुई? क्या हॉस्टल अधीक्षकों ने किसी तरह का भरा शाही किए हुए थे ? अगर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी तो डर मे रूपय क्यों दिए गये क्या पूरे जिले भर के हॉस्टल आश्रम में गड़बड़ी चल रही है। जिस पर आंख बंद कर दिया गया है। मांग उठ रही है कि प्रशासन द्वारा संबंधित जिले भर के छात्रावास आश्रमो के रिकॉर्ड की पड़ताल छात्रवासी बच्चों का कथन इस रिश्वत कांड की जांच के साथ-साथ अधीक्षकों की भी भूमिका की जांच भी होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News