मोहला में हिंदू सम्मेलन: हवन- पूजन और शोभायात्रा से होगी शुरुआत, रक्तदान शिविर, हेलमेट वितरण और प्रबोधन से होगा समापन

भारत माता को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के तथा समग्र हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से ग्राम मोहला में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

Updated On 2025-12-16 18:49:00 IST

फाइल फोटो 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। भारत माता को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के तथा समग्र हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से ग्राम मोहला में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन के माध्यम से हिंदुओं को संगठित कर तथा उनमें नई ऊर्जा चेतना एवं आध्यात्मिक शक्ति का जागरण करने के लिए यह हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

इस संदर्भ में आयोजन समिति के संयोजक गजेंद्र पुरामे, मदन लाल यादव, नूतन साहू, सावित्री नेताम, संरक्षक लाल लक्ष्मेंद्र शाह, अमर सिंह ठाकुर, नारायण खंडेलवाल, संजय जैन, खोरबाहरा राम यादव सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि, 17 दिसंबर बुधवार को दोपहर ग्राम मोहला के दशहरा मैदान में इस सम्मेलन का आयोजन प्रातः नौ बजे हवन पूजा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जिसके उपरांत 10 बजे कलश एवं शोभा यात्रा निकाली जावेगी जो आयोजन स्थल से प्रारंभ होकर पुनः दशहरा मैदान में विसर्जित होगी। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रबोधन और प्रवचन के साथ समापन सत्र संपन्न होगा।

आयोजनकर्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों से आने की अपील
कार्यक्रम में संत त्रिलोचन ब्रह्मचारी, बाल भगवताचार्य शुभम कृष्ण महराज, दीदी तृप्ति वैष्णव और अन्य प्रबुद्धजनों का सानिध्य प्राप्त होगा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रेम शंकर सिदार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही संत समाज के विद्वतजन, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न समाज प्रमुखों की उपस्थिति रहेगी। आयोजन को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन की तैयारी पूर्णतः की ओर है। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने सम्मेलन को सामाजिक- सांस्कृतिक एकता का अवसर बताते हुए क्षेत्रवासियो से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की हैं।

Tags:    

Similar News