बाघ की मौत पर बड़ा खुलासा: शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ को मारा, संदेहियों की तलाश तेज

सूरजपुर जिले के घुई वन परिक्षेत्र में बाघ की मौत पर DFO ने बताया कि, शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि, शिकारियों ने करेंट बिछाकर उसकी जान ली गई है।

Updated On 2025-12-16 18:05:00 IST

बाघ का किया गया अंतिम संस्कार 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के घुई वन परिक्षेत्र में मिले बाघ के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बाघ के पोस्टमार्टम के बाद शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि करंट लगाकर बाघ की हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने जंगल में अवैध रूप से करंट का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आने से बाघ की जान गई।

इस पूरे मामले को लेकर DFO सूरजपुर ने बताया कि, घटनास्थल से ऐसे संकेत मिले हैं, जिससे करंट लगाकर बाघ की हत्या की संभावना मजबूत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने बाघ के शव का अंतिम संस्कार मौके पर ही कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृत बाघ करीब 6 साल का वयस्क था और उसका शव तीन से चार दिन पुराना था। बाघ के पंजे और नाखून धारदार हथियार से काटकर निकाल लिए गए थे। जिससे शिकार की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग और रिजर्व फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण स्पष्ट होने के बाद अब वन विभाग ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। 

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी- अधिकारी
वहीं अधिकारियों का कहना है आरोपियों को लेकर कुछ क्लू मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, इस घटना के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस क्षेत्र में बाघ की आवाजाही थी, उसकी जानकारी विभाग को क्यों नहीं थी। जबकि, वन विभाग द्वारा लगातार टाइगर की निगरानी का दावा किया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग कब तक आरोपियों तक पहुंच पाता है और आरोपियों की गिरफ्तारी कब हो पायेगी। 


Tags:    

Similar News