नुआखाई भेंटघाट सम्मेलन: कोलता समाज के लोग बड़ी संख्या में हुए शामिल, परंपरा को आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा
रायगढ़ जिले के पुसौर में कोलता समाज का नुआखाई भेंटघाट सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मंच पर बैठे कोलता समाज के पदाधिकारी
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर में कोलता समाज का नुआखाई भेंटघाट सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में रायगढ़ संभाग के हर ब्लॉक से प्रतिनिधित्व हुआ और बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए।
दरअसल, पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस भेंटघाट सम्मेलन में समाज की गतिविधियों, नियमावली और समाज के विकास को लेकर विचार साझा किए गए। पंचमी के दिन नवा खाने और नुआखाई पर्व पर ईष्ट गुरुजनों व परिवारजनों को प्रणाम करने की परंपरा को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन की खास बात ये रही कि समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया गया। साथ ही कोलता समाज के डॉक्टर, सरपंच, पंच, बीडीसी सदस्य, पत्रकारों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
बीते वर्ष पदाधिकारियों ने ली थी शपथ ग्रहण
कोलता के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मां रामचंडी मंदिर परिसर गढ़फुलझर में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओडिशा कोलता समाज संयोजक गोपाल प्रधान थे। समारोह की अध्यक्षता कुल कार्यकारिणी संरक्षक हरिचरण प्रधान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक व्यास देव भोई रामचंद्र सा, रत्थूलाल गुप्ता, गिरधारी साहू और गजपति बारिक आदि मंचासीन थे।