रायगढ़ में बड़ा औद्योगिक हादसा: NRVS प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस फटा, आसमान की ओर उठा काले धुएं का गुबार

रायगढ़ के तराईमाल स्थित इस्पात संयंत्र में सुबह-सुबह जोरदार धमाका हुआ जिससे आसमान तक उठी आग की लपटें और एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया, जांच में जुटी पुलिस।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-24 12:30:00 IST

धमाके से आसमान तक उठी आग की लपटें

अमित गुप्ता - रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और धमाके के बाद आसमान तक उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं।

हादसे में मजदूर झुलसा
इस हादसे में प्लांट का एक मजदूर राम नारायण यादव गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

फैली अफरा-तफरी, धुएं से ढका प्लांट
ब्लास्ट के बाद प्लांट परिसर में घना धुआं फैल गया। मजदूरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया वही हादसे की सूचना मिलते ही कंपनी प्रबंधन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार फर्नेस के अंदर दबाव बढ़ने से विस्फोट हुआ है।

प्रबंधन ने कहा - कंपनी वहन करेगी इलाज
NRVS प्लांट प्रबंधन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि घायल मजदूर का पूरा इलाज कंपनी वहन करेगी।

Tags:    

Similar News