रायगढ़ RPF पोस्ट में फायरिंग: प्रधान आरक्षक की मौके पर मौत, एक आरोपी हिरासत में
रायगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित RPF पोस्ट में आपसी विवाद के चलते प्रधान आरक्षक के.एस. लादेर ने साथी पी.के. मिश्रा पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेलवे स्टेशन स्थित RPF पोस्ट के अंदर सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी है। जहां ड्यूटी के दौरान आपसी विवाद के चलते एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी। इस घटना में प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी प्रधान आरक्षक के.एस. लादेर को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर के.एस. लादेर और पी.के. मिश्रा के बीच विवाद हो गया. जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि, लादेर ने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी। गोली लगते ही पी.के. मिश्रा वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल सहित जिला और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूरे रेलवे स्टेशन परिसर और RPF पोस्ट को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
नशेड़ी पति की करतूत
वहीं जशपुर जिले में मामूली विवाद चलते पति ने पत्नी को टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति जंगल में भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में घेराबंदी कर आरोपी पति गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला पंडरापाठ थाना क्षेत्र का है।
मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद
एससपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, 10 नवंबर को कुरकुरिया निवासी लरंग राम अपनी पत्नी के साथ पास के गांव पकरिटोली से लौट रहा था। इसी दौरान मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि, वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान संतोषी बाई ने अम्बाकोना के पास पहचान की महिला खेत काम कर रही थी उसको फिर आवाज लगाई।
आरोपी ने अपना जूर्म किया स्वीकार
शराब के नशे में धुत में लरंग राम ने अपनी पत्नी को पास में रखें टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना के बाद आरोपी जंगल की ओर भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही पंडरापाठ पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में घेराबंदी कर आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जूर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।