राजधानी में थम नहीं रहा हत्याओं का सिलसिला: शराब भट्टी के गार्ड ने युवक का किया मर्डर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में शराब भट्टी के गार्ड ने युवक की रॉड से मारकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-10-11 11:34:00 IST

शराब भट्ठी का आरोपी गार्ड 

रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन के भीतर ही राजधानी से अब दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है। यहां के खम्हारडीह शराब भट्टी के गार्ड ने युवक की रॉड से मारकर हत्या कर दी। गार्ड भींगराज बघेल ने संदीप पटेल को रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक शुक्रवार देर रात शराब भट्टी बंद होने के बाद शराब देने की जिद कर रहा था। जिसके बाद गुस्साए गार्ड ने वारदात को अंजाम दिया।

पूरा मामला राजधानी के खम्हारडीह थाना इलाके का है। मृतक संदीप भी प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को हुई थी नर्स की हत्या
वहीं गुरुवार को रायपुर से नर्स की मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां के लालपुर स्थित मकान में गुरुवार की सुबह नर्स प्रियंका दास का खून से लथपथ शव मिला था। मृतिका नर्स राजधानी के ही एमएमआई हॉस्पिटल में नर्स थी। वहीं नर्स की हत्या मामले में पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया था। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का था। जहां के लालपुर स्थित मकान में एमएमआई हॉस्पिटल की नर्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

बॉयफ्रेंड से चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला प्रेम- प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतका नर्स प्रियंका दास की उसके प्रेमी से विवाद चल रहा था इस बीच उसकी साहिलियों ने उसे घर चले जाने की भी सलाह दी थी लेकिन वह नहीं गई। वहीं अब उसकी कमरे में खून से लथपथ लाश मिली थी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है जांच पूरी होने के बाद कई खुलासे कर सकती है।

Tags:    

Similar News