पेंड्रा तिराहे पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बच्ची समेत दो की हालत गंभीर

पेंड्रा के धनपुर तिराहे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची सहित दो लोगों को गंभीर चोटें आईं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-11-14 10:15:00 IST

धनपुर तिराहे में कार ने ऑटो को मारी टक्कर

आकाश पवार - पेंड्रा। क्षेत्र के धनपुर गांव तिराहे पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस भिड़ंत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दो गंभीर घायल, बच्ची भी शामिल
हादसे में ऑटो सवार एक पुरुष और एक बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अन्य यात्रियों को भी आई चोटें
कार और ऑटो में सवार अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पेंड्रा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कार और ऑटो को जब्त कर लिया है तथा हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News

बिना पंजीयन चल रहा था रियल इस्पात प्लांट: नियमों की खुली अवहेलना से गई 6 मजदूरों की जान, श्रम कानूनों की भी अनदेखी

उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण