भाटापारा में धान बिचौलियों पर शिकंजा: तरेंगा में 405 कट्टा अवैध धान जब्त, गोदाम सील

भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धान बिचौलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। रोक लगाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है

Updated On 2025-12-14 10:08:00 IST

राजस्व विभाग ने तरेंगा में 405 कट्टा अवैध धान को किया जब्त

तुलसीराम जायसवाल - भाटापार। भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धान बिचौलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। शासन के निर्देश पर इन पर रोक लगाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां-जहां मुखबिरों से सूचना मिल रही है, वहां राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय होकर छापेमारी कर रही हैं, वहीं जिन क्षेत्रों में सूचना नहीं है, वहां बिचौलियों की गतिविधियां दिन-दुगुनी और रात-चौगुनी हो रही हैं।

इसी दौरान राजस्व विभाग की टीम ने तहसील भाटापारा के ग्राम तरेंगा में कार्रवाई करते हुए बिचौलिया मनोज साहू के गोदाम पर छापा मारा। जांच के दौरान गोदाम से 405 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया। विभागीय टीम ने मौके पर ही अवैध धान को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि, अवैध रूप से धान की खरीदी, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध धान खरीदी या भंडारण की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। 

Tags:    

Similar News

बिना पंजीयन चल रहा था रियल इस्पात प्लांट: नियमों की खुली अवहेलना से गई 6 मजदूरों की जान, श्रम कानूनों की भी अनदेखी

उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

अबूझमाड़ में दिखा डबल इंजन की सरकार का भरोसा: यात्री बस में सवार होकर कुरूषनार गांव पहुंचे सीएम साय

गढ़बेंगाल घोटुल में गूंजी मांदर की थाप: सीएम साय बोले- आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों की शरारत: खड़ी मोटरसाइकिलों और स्कूटियों को लगा दी आग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुशासन की दस्तक: कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और राशन वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण