कांकेर में सबसे बड़ा आत्मसमर्पण: नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 की पूरी टीम लीडर राजू सलाम के साथ पहुंची सरेंडर करने
उत्तर बस्तर के सबसे बड़े नक्सली लीडर ने अपनी टीम के साथ सरेंडर कर दिया है। इस दौरान तीन बसों में नक्सलियों को बीएसएफ कैंप लाया गया है।
कांकेर में 60 से अधिक नक्सलियों का सरेंडर
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़े कैडर के नक्सलियों के समर्पण की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, राजू सलाम अपनी टीम के साथ सरेंडर कर दिया है। राजू कंपनी नंबर 5 का लीडर है, राजू के साथ कई बड़े लीडर कामतेड़ा कैम्प पहुंचे जहां पर उत्तर बस्तर के टॉप लीडर राजू सलाम, नक्सल कमांडर प्रसाद, मीना समेत बड़ी संख्या में माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये बड़े नक्सली नेता एसपी आईजी स्तर के अधिकारियों के संपर्क में था। तीन बसों में 60 से अधिक नक्सलियों को बीएसएफ कैंप लाया गया है। नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 का सरेंडर, उत्तर बस्तर का सबसे बड़ा लीडर राजू सलाम, कमांडर प्रसाद ,मीना, ललिता,समेत तमाम बड़े लीडरों ने सरेंडर किया है।
100 से अधिक नक्सली कर सकते हैं सरेंडर
नक्सलियों से भरी तीसरी बस भी कामतेड़ा कैम्प पहुंची गई है। माड़ डिविजन ने 15 अक्टूबर को सरेंडर की बात कही थी। सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है। फ़िलहाल आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।