नेपाल विरोध प्रदर्शन: सरगुजा जिले के पांच युवा फंसे, सुरक्षित भारत लौटने की कर रहे तैयारी
नेपाल में हुए विरोध-प्रदर्शन और आगजनी के चलते सरगुजा जिले के पांच युवा फास गए। जो अब वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
नेपाल में फंसे युवाओं की तस्वीर
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। नेपाल में भड़के जबरदस्त हिंसा के बाद इस समय हालात बहुत तनावपूर्ण बने हुए हैं। नेपाल में हाल ही में भड़के विरोध-प्रदर्शन और आगजनी के चलते सरगुजा के 5 युवा वहां फंसे हुए है। हालांकि पांचों युवा सुतक्षित भारत लौटने की तैयारी कर रहे है।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर सदररोड निवासी मोहित जिंदल अपने अन्य चार दोस्तों अनमोल अग्रवाल, अम्बर जैन, वेदप्रकाश पाण्डेय, संभु सरदार के साथ 3 सितंबर को कार से नेपाल गए हुए थे। इसी बीच नेपाल में हिंसा भड़के से वहां के हालात बिगड़ने पर उनकी वापसी होना मुश्किल में पड़ गई।
शुक्रवार तक होगी सभी की वापसी
इधर हालात को देखते हुए मोहित जिंदल ने व्हाट्सएप के जरिए और उनके परिजन ने अंबिकापुर से विधायक मंत्री राजेश अग्रवाल से संपर्क किया। इधर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल ने घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय एंबेसी से संपर्क कर नेपाल में फंसे सरगुजा के पांचों युवकों को सुरक्षित देश वापस लाने प्रयास शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक वर्तमान में सभी युवक सुरक्षित है। वहीं शुक्रवार तक सभी युवकों की घर वापसी हो जाएगी।