नक्सलियों की कायराना करतूत: दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, मुखबिरी करने का लगाया आरोप
सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत दिखाते हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। दोनों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।
नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
लीलाधर राठी- सुकमा। सुरक्षाबलों की ओर से लगातार हो रही कार्रवाई के चलते छत्तीसगढ़ में नक्सली दहशत में हैं। जिसके चलते अब वे बौखलाहट में ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में घटना को अंजाम दिया है।
मृतकों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीणों की हत्या की गई है। सिरसेटी में दो ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों की केरलापाल एरिया कमेटी दरभा डिविजन ने ली है। माओवादियों ने पर्चा जारी कर पदाम पोज्जा और देवेंद्र उर्फ देवा पर 2022 से मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।
अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या
गौरतलब है कि, बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू करने की पहल के बाद से नक्सली लगातार शिक्षादूतों को टारगेट बना रहे हैं। अब तक बीजापुर में 5 और सुकमा में 4, इस तारक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या नक्सली कर चुके हैं।