पूरा माड़ डिवीजन करेगा सरेंडर: अपने लीडर रूपेश के साथ 130 नक्सली भैरमगढ़ में डालेंगे हथियार, तैयारियां पूरी
बीजापुर में देश का सबसे बड़ा नक्सल समर्पण होगा। नक्सलियों की पूरी 130 माड़ डिवीजन की टीम 70 से ज्यादा हथियारों के साथ सरेंडर करेगी।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-10-16 12:09:00 IST
पूरा माड़ डिवीजन करेगा सरेंडर
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को देश का सबसे बड़ा नक्सल समर्पण होगा। इस दौरान नक्सल प्रवक्ता और DKSZC नेता रूपेश उर्फ सतीश उर्फ आसन्ना अपने 130 साथियों के साथ भैरमगढ़ पहुंचकर आत्मसमर्पण करेगा।
नक्सलियों की पूरी माड़ डिवीजन की टीम 70 से ज्यादा हथियारों के साथ इंद्रावती नदी के पार से भैरमगढ़ पहुंचेगी। रूपेश ने ही प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता के लिए केंद्र सरकार से नक्सल विरोधी अभियान को 6 महीनों के लिए रोकने की दरख्वास्त की थी।
रूपेश समेत समर्पण करने वाले 120 नक्सलियों को लाने के लिए बीजापुर पुलिस ने सम्पूर्ण तैयारियां कर रखी है। इंद्रावती नदी से भैरमगढ़ तक चाक चौबंद सुरक्षा के बीच सभी नक्सली हथियार डालने पहुंचेंगे।