नवापारा में स्वच्छता दीदियों का सम्मान: नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में निभा रहीं अहम भूमिका

राजिम में स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर को स्वच्छ रखने में दीदियों के योगदान की सराहना की।

Updated On 2025-10-04 10:42:00 IST

स्वच्छता दीदियों का सम्मान 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। नगर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाली स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के दिशा-निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्क्रष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों को नवापारा नगर पालिका सभागार में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार पैकरा और स्वच्छता सभापति सहदेव कंसारी ने स्वच्छता दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकर, पालिका कर्मचारी दिनेश साहू सहित सभी स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।


स्वच्छता दीदियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नगर के शीतला तालाब, शासकीय स्कूलों और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस पहल में नगर पालिका के पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और स्वच्छता दीदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने की स्वच्छता दीदियों की सराहना
नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने स्वच्छता दीदियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में दीदियों का योगदान अतुलनीय है। सभी 21 वार्डों में वे तत्परता और निष्ठा से सफाई कार्य कर रही हैं। नगर के आयोजनों और रैलियों के बाद फैले कचरे की सफाई की जिम्मेदारी भी वे बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि, वे भी स्वच्छता के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि नवापारा को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में स्थापित किया जा सके।

Tags:    

Similar News