राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप- 2025: सीएम साय ने बढ़ाया युवाओं का हौसला, बोले- हेलमेट पहनें, जिम्मेदार बनें

रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप में सीएम सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए। कहा- दर्शकों की उपस्थिति ने इसे राष्ट्रीय स्तर का आकर्षण बना दिया है।

Updated On 2025-11-10 10:29:00 IST

विजेताओं को सम्मानित करते हुए सीएम साय 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोमांच, ऊर्जा और साहस से भरपूर राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, यह आयोजन खेल युवा शक्ति, अनुशासन, साहस और जिम्मेदारी का उत्सव है। देशभर से आए 100 से अधिक प्रोफेशनल राइडर्स और हजारों दर्शकों की उपस्थिति ने इसे राष्ट्रीय स्तर का आकर्षण बना दिया है।

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जैसे रजत जयंती महोत्सव के दौरान एयरोबेटिक शो ने आसमान में देशभक्ति का जोश जगाया, वैसे ही यह सुपरक्रॉस चैंपियनशिप ज़मीन पर युवाओं के जुनून को नई उड़ान दे रही है। साय ने कहा कि, यह सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि अनुशासन, जिम्मेदारी और सुरक्षा का पाठ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।


युवाओ के लिए बेहतर अवसर- सीएम साय
सीएम साय ने कहा कि, राज्य सरकार खेल अधोसंरचना, स्पोर्ट्स टूरिज़्म और मोटर स्पोर्ट्स जैसे नए क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला रही है और युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोल रही है।


सीएम साय ने प्रतिभागियों को दी बधाई
सीएम साय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, वे सुरक्षित रेस करें, अपने कौशल का प्रदर्शन करें और दर्शक जिम्मेदारी के साथ इस खेल का आनंद लें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक उपस्थित थे।



Tags:    

Similar News