मार गिराए गए दो नक्सली: अबूझमाड़ में भीषण मुठभेड़, दो पुरुष नक्सलियों के शव हथियार समेत बरामद

नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 02 माओवादियों मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित कई हथियार बरामद किया गया है।

Updated On 2025-09-22 15:56:00 IST

सुरक्षाबलों 

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन लगातार जारी है। सोमवार को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 02 माओवादियों मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के अबूझमाड़, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के दौरान सोमवार की सुबह से ही सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है। अब तक की सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से कुल 02 पुरुष माओवादियों के शव हथियार सहित बरामद किए गए हैं।

दोनों नक्सलियों की पहचान जारी
दोनों माओवादी कैडरों के शवों की शिनाख़्त से संबंधित कार्यवाही जारी है। मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की गई हैं। सर्च अभियान अभी भी लगातार जारी है। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा। 

सीएम साय ने किया ट्वीट 

एक करोड़ का इनामी नक्सली भी हुआ था ढ़ेर
गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि, मैनपुर के जंगलों में सुबह से मुठभेड़ चल रही है। जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर गरियाबंद E30, STF और COBRA की टीम सर्चिंग पर निकली थी। जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

Tags:    

Similar News