पियक्कड़ मास्टर की दबंगई पर एक्शन: देख लेने की धमकी देने वाले को डीईओ ने किया निलंबित
मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के गांव लाखासार के प्रायमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मण कोलाम को शराब पीकर स्कूल आने की सजा मिली है। डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया है।
शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था शिक्षक
राहुल यादव- लोरमी। मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी एलपी. डाहीरे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक लक्ष्मण कोलाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि, मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के ग्राम लाखासर प्राथमिक शाला का एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर दबंगई दिखा रहा था। उसका वीडियो वायरल हो गया था। वैसे तो छत्तीसगढ़ में मास्टरों का शराब पीकर स्कूल आना अब आम सी बात हो गई है। आए दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मास्टरों के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने की खबरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन लोरमी विकासखंड के ग्राम लाखासर से जो मामला सामने आया है वह हैरान करने वाला है।
नशे में धुत्त होकर लेट से पहुंचा स्कूल
दरअसल हुआ कुछ यूं कि, लाखासर गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मण कोलाम शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। बताया जाता है कि, उनकी ये हरकत लंबे समय से जारी है। कई बार अधिकारियों से उनकी शिकायत भी हो चुकी है। अफसरों ने भी उन्हें सुधरने की ताकीद की है। लेकिन शिक्षक लक्ष्मण कोलाम सुधरने के बजाय अब शराब पीकर सकूल में दबंगई भी दिखाने लगा था। शिक्षक की इस हरकत से बच्चे और अभिभावक भी परेशान थे।
दबंगई दिखा रहा था पियक्कड़ शिक्षक
शराब के नशे में स्कूल पहुंचे उक्त शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उक्त शिक्षक सहकर्मियों और ग्रामीणों से बदतमीजी करता साफ तौर पर दिखाई और सुनाई दे रहा है। यहां तक कि, वह देख लेने की धमकी भी दे रहा था।