डूंडा स्कूल से मोटर पंप की चोरी: पानी के संकट से परेशान हेड मास्टर ने लिखा- कैसे बनवाएं मिड डे मील

राजधानी रायपुर के डूंडा इलाके के सरकारी स्कूल से मोटर पंप चोरी हो गया। FIR कराई गई लेकिन चोर पकड़ा नहीं जा सका। अब स्कूल में पानी का संकट पैदा हो गया है।

Updated On 2025-11-08 12:42:00 IST

File Photo 

रायपुर। भागते भूत की लंगोटी भली... राजधानी के एक स्कूल में चोरी करने घुसे चोरों को जब कुछ भी नहीं मिला तो वे स्कूल से बोर का पंप ही चोरी करके चले गए। मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूंडा का है।

शासकीय विद्यालयों में एक सप्ताह तक दशहरा अवकाश था। इस अवधि में कोई चोर शाला मैदान में लगा पंप ही उखाड़कर ले गया। जब स्कूल खुला और प्रधान पाठक, शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। इस तरह की चोरी देखकर वे भी हैरान रह गए। शाला प्रबंधन ने थाने में इस चोरी की सूचना दर्ज कराई।

चोर को पकड़ नहीं पाई पुलिस
शाला प्रबंधन को उम्मीद थी कि, चोर पकड़ा जाएगा और उन्हें जल्द ही पंप वापस मिल जाएगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद शाला प्रबंधन ने जोन क्रमांक 10 के कमिश्नर को खत लिखा है। प्रधान पाठक के हवाले से लिखे गए इस खत में कहा गया है कि, दशहरा की छुट्टियों में उनके स्कूल का सबमर्सिबल पंप चोरी हो गया है। मध्यान्ह भोजन शाला परिसर में ही निर्मित होता है, इसलिए यथाशीघ्र सबमर्सिबल पंप लगाने की कृपा करें।

स्कूल में पानी की किल्लत
सूत्रों के अनुसार, पंप चोरी होने के बाद से ही स्कूल में पानी की किल्लत हो गई है। मध्यान्ह भोजन के लिए भी आस-पास से पानी लाया जा रहा है। पंप उखाड़ने के बाद खुले रह गए बोर को कपड़े की मदद से ढंक दिया गया है ताकि किसी तरह की दुर्घटना ना हो।

घर से पानी लेकर आ रहे छात्र
शाला परिसर में ही बोर की सुविधा होने के कारण कई छात्र अपने साथ पानी की बोतल लेकर नहीं आते थे। आवश्यकता होने पर तुरंत ही पंप की मदद से पानी निकाल लेते थे। अब ऐसी स्थिति नहीं है। मध्यान्ह भोजन के लिए ही जैसे-तैसे पानी का बंदोबस्त किया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी पीने के लिए अपने-अपने घरों से पानी लेकर आ रहे हैं। ना केवल बच्चे बल्कि शिक्षक और गैर शैक्षणिक स्टाफ भी अपने साथ पानी लेकर आ रहा है।

करेंगे समाधान : डीईओ
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि, शाला प्रबंधन से बात कर समस्या का समाधान तत्काल करेंगे। चोरी हुई है, एफआईआर अनिवार्य है। वहीं स्कूल में हुई यह चोरी छोटे बच्चों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वे शिक्षकों से भी इस बारे में निरंतर सवाल पूछ रहे हैं।

Tags:    

Similar News