कलेक्टर के काम को केंद्रीय मंत्री ने सराहा: मोहला-मानपुर जैसे नक्सल इलाके में आए बदलाव पर लिखी स्पेशल चिट्ठी

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने IAS तुलिका प्रजापति की नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विकास के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की है।

Updated On 2025-09-09 20:14:00 IST

कलेक्टर तुलिका प्रजापति

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। संचार एवं ग्रामीण विकास केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने IAS तुलिका प्रजापति की नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़- चौकी में विकास के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की है। मंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सल प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन IAS तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है।

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने अपने कार्यकाल में खासतौर पर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा पर ध्यान दिया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए। इससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा और आम नागरिकों को यह एहसास हुआ कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है। 


आपकी मेहनत बदल रही लोगों की जिंदगी
डॉ. शेखर ने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार इस तरह की मेहनत को पूरी तरह समर्थन देती है। उन्होंने कलेक्टर तूलिका प्रजापति को लिखा कि, आपकी मेहनत न सिर्फ जनता की जिंदगी बदल रही है, बल्कि प्रशासन और जनजातीय समाज के बीच भरोसे का पुल भी बना रही है।

Tags:    

Similar News