ब्रह्मपुरी में वनकर्मी को उठा ले गया बाघ: VIDEO वायरल होने पर वन विभाग ने बताया AI जनरेटेड VIDEO

वनकर्मी को बाघ द्वारा उठा ले जाते वीडियो को देखकर कोई भी अचरज में पड़ सकता है। लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित फेक वीडियो है।

Updated On 2025-11-08 13:06:00 IST

फॉरेस्ट कर्मचारी को उठाकर ले गया बाघ 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के ब्रम्हपुरी वन परिक्षेत्र के विश्राम गृह में एक बाघ द्वारा फॉरेस्ट कर्मचारी को उठाकर ले जाता हुआ वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा रहा है।

वहीं अब इस वीडियो को लेकर चंद्रपुर वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि, ब्रम्हपुरी वन परिक्षेत्र में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। महाराष्ट्र वन विभाग की जानकारी के मुताबिक संबंधित वीडियो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनाया गया फर्जी वीडियो है। इस वीडियो के जरिए असामाजिक लोग जनता में डर का माहौल पैदा करने के लिए झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

वीडियो बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
हालांकि हाल के दिनों में ब्रम्हपुरी इलाके में मानव-वन्यजीव संघर्ष की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि, इस फर्जी वीडियो का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

मुख्य वन संरक्षक आरएम रामानुजम ने कहा, विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और इस वीडियो को बनाने और प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग की अपील- ऐसी कोई जानकारी मिले तो सूचना दें
ऐसे फर्जी और भ्रामक वीडियो पर भरोसा न करें। वन विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसी जानकारी मिलने पर नजदीकी वन विभाग या पुलिस विभाग को सूचनाएं देकर प्रशासन का सहयोग करें।

Tags:    

Similar News