अधिकारी पर ही अवैध शराब बिकवाने का आरोप: विभाग के आरक्षक और शराब दुकान के सुपरवाजरों से करा रहे वसूली

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस भांडेकर पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के जरिए अवैध वसूली के आरोप लगे हैं।

Updated On 2025-11-13 13:57:00 IST

आबकारी कार्यालय 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के गांव- गांव में अवैध शराब बिकने की वजह से आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है। अवैध शराब आसानी से मिलने की वजह से युवा पीढ़ी नशे के आगोश में जा रही है। धड़ल्ले से चल रहे नशे के अवैध कारोबार से बर्बादी की ओर बढ़ रहे इस जिले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस भांडेकर की संदिग्ध कार्यप्रणाली को लेकर बेहद चौंकाने वाला भंडाफोड़ हुआ है। जिले के नगर, गांव, गली- मोहल्ले में अवैध शराब बेचने की एवज में मोटी रकम ली जा रही है। एक महिला की शिकायत में सामने आया है कि, संबंधित आबकारी अधिकारी के लिए वसूली का काम विभाग के आरक्षक तथा सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर महीनों से करते आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार की सुबह आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस भांडेकर के एक घर में दलबद के साथ घुसे। कुछ समय बाद अंबागढ़, चौकी नगर की एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आबकारी अधिकारी भाडेकर अपने सहयोगियों के साथ उसके घर में दाखिल होकर शराब बेचने के एवज में 50 हजार रुपए महीना की मांग करते हुए महिला और उसके परिवार के साथ बदसलूकी करने लगे। जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवायी है।

अधीनस्थ कर्मचारियों से करवायी जा रही है वसूली
आरोपों के मुताबिक, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस भाडेकर अवैध शराब बेचने तथा होटल में शराब पीने पिलवाने की ऐवज में महीना फिक्स है। अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं सरकारी शराब दुकान में काम कर रहे सुपरवाइजरों को घर- दुकान में भेजकर उनसे वसूली करवाते हैं। इस दौरान वे अनाप- शनाप पैसों की मांग करते हैं। महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्डिंग, वीडियो और फोटो साक्ष्य भी सौंपे हैं।

टीआई ने की शिकायत की पुष्टि
इस पूरे मामले को लेकर अंबागढ चौकी टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि, एक महिला ने आबकारी अधिकारी के खिलाफ अवैध वसूली तथा बदसलूकी की लिखीत शिकायत की है। उक्त मामले में गहन जांच किया जा रहा है।

दीपावली से पहले की गई शिकायत
गौरतलब है कि, दिपावली से पहले भी लगातार आबकारी विभाग के अधिकारी भांडेकर पर शराब तस्करी को संरक्षण देने और पैसे लेकर अवैध शराब कारोबार को मनमाने तौर पर अनुमति देने के साथ साथ लाखों रुपए का अवैध वसूली करने का आरोप लग चुका हैं। मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने भी इस मामले को भाजपा के शीर्ष नेताओं तक कार्रवाई के लिए पहुंचाया है।

जिलेभर में बिक रही है अवैध शराब
आपको बता दें कि, मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के नगर सहित गांव- गांव के गली- मोहल्ले में बेधड़क अवैध शराब धड़ले से बिक रही है। जिसके चलते आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण परिवार तबाह हो रहे हैं और युवा पीढ़ी नशे के आगोश में है। जिले में लगातार हो रहे बेतहाशा एक्सीडेंट और लगातार बढ़ रहे मौतों का ग्राफ का मुख्य कारण भी नशाखोरी को ही माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News