गुस्से में गुनाह: प्रेम प्रसंग पर हाई स्कूल के छात्रों ने अपने ही दोस्त को मार डाला

प्रेम प्रसंग के मामूली विवाद में मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वाले छात्र को ही मार डाला गया।

Updated On 2025-10-24 19:49:00 IST

लात घूंसे और डंडों की बेदम पिटाई से युवक ने तोड़ा दम 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। जिला मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी के ग्राम छछानपाहरी में गोवर्धन पूजा की रात आयोजित रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम के बीच गांव से बाहर मारपीट का मामला अब हत्या मे तब्दील हो गया है। अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नाजुक स्थिति में रेफर किए गए 18 वर्षीय नवयुवक ने राजनांदगांव के संजीवनी अस्पताल में गुरुवार देर रात को दम तोड़ दिया है। युवक के मौत के बाद इस घटना में शामिल आरोपियों को त्वरित सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी मे गोवर्धन पूजा की रात रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने छछानपाहरी, भनसुला, लझिया निवासी पढ़ने वाले नवयुवक छात्रों के दो गुटों मे प्रेम प्रसंग के मामले में मारपीट हो गई। मारपीट में शामिल युवकों ने अति क्रोध में आते हुए छछानपाहरी निवासी साहिल साहू की लात घूंसे और डंडों से बेदम पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट के बाद नाजुक स्थिति में साहिल को आनन- फानन मे अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे राजनांदगांव रेफर किया गया। संजीवनी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार देर रात साहिल साहू की मौत हो गई। 


मारपीट का मामला अब हत्या में तब्दील
घटना के दूसरे दिन गुरुवार को परिजनों ने शाम को अंबागढ़ चौकी थाना पहुंचकर मृत युवक के साथ बेरहमी से हुई पिटाई की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें एसपी वाईपी सिंह के निर्देश में त्वरित पुलिस ने अपराध क्रमांक 174/25 दर्ज करते हुए धारा 292, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला कायम किये हुए थे इधर कुछ समय बाद साहिल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत की खबर आई जिसके उपरांत मामला हत्या मे तब्दील हो गया।

अति क्रोध में हुआ गुनाह
इस घटना में बताया गया कि, घटना मे शामिल युवक 10वीं 11वीं के छात्र हैं और आपस में वे लोग दोस्त हैं। प्रेम प्रसंग के मामले में इन लोगों का आपस में विवाद हुआ। हत्या के आरोप में फंसे युवकों को पहले मृत युवक के अन्य साथी मारपीट कर चुके थे, जिसमें साहिल ने बीच- बचाव किया था। जिसके बाद फिर रात को 1:30 बजे गांव से बाहर इनके बीच में मारपीट हुई। जिसमें साहिल साहू के सर में डंडे के मार से गंभीर चोटे आईं।

हत्या का मामला दर्ज- एसपी
वाईपी सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहला, मानपुर, अंबागढ चौकी ने बताया कि, मामले में पहले मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन युवक की मौत के बाद हत्या का मामला कायम करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

Tags:    

Similar News