बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन का शुभारंभ: सीएम साय का युवा भाजपा नेता देवांगन ने किया ऐतिहासिक स्वागत
मुख्यमंत्री साय ने गोबरा नवापारा पहुंचकर बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।
सीएम साय का स्वागत करते हुए
श्यामकिशोर शर्मा - राजिम। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोबरा नवापारा पहुंचकर राजिम-रायपुर नाम से चलने वाली बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया। इसके लिए सीएम साय हेलीकॉप्टर से गोबरा नवापारा पहुंचे थे। उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और वन मंत्री केदार कश्यप भी थे।
गोबरा नवापारा के हरिहर स्कूल प्रांगण में बने हेलीपैड से सीएम साय उनके साथ कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इसके पहले कार्यक्रम स्थल के समीप मैडम चौंक में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को अपने युवा साथियों और बड़े हुजूम के साथ हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए देखकर सीएम साय ने गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद देवांगन के नेतृत्व में सीएम साय का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में भाजपा के विभिन्न इकाई के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे।
युवा नेता ने सीएम साय का जताया आभार
इस दौरान देवांगन ने सीएम साय से कार्यक्रम पश्चात पास में ही स्थित अपने निवास में स्वल्पाहार के लिए चलने को आग्रह किया। जिस पर सीएम साय ने देवांगन को आमंत्रण के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए आश्वस्त किया गया कि, निकट भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम के दौरान वे उनके निवास जरूर जाएंगे। देवांगन ने भी सीएम साय को रोककर स्वागत करने का सुअवसर प्रदान करने के लिए आभार जताया।
युवा नेता देवांगन समय-समय पर सीएम साय से करते हैं मुलाक़ात
गौरतलब है कि, 3 वर्ष पूर्व किशोर के निवास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सीएम साय पहुंचे थे, उस समय श्री साय मुख्यमंत्री नहीं थे। लेकिन इसी वर्ष फरवरी माह में किशोर के साले के शादी समारोह में सीएम साय पहुंचे थे। युवा भाजपा नेता देवांगन समय-समय पर मुख्यमंत्री निवास जाकर श्री साय से जनहित में मुलाकात करते रहते हैं।