मैनपाट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जर्जर: छत से टपकता है पानी, बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण

शिमला- मैनपाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को छत से पानी रिसने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Updated On 2025-09-04 14:31:00 IST

छत से टपकता हुआ पानी 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर अवस्था से मरीज परेशान है। अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को छत से पानी रिसने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर अवस्था से वहां कार्यरत कर्मचारी भी परेशान हैं। जहां स्वास्थ विभाग के आला- अधिकारी उदासीन बैठे हैं।

आपको बता दें कि लगभग तीन चार वर्ष पहले लाखों रुपए की लागत से हॉस्पिटल भवन का निर्माण किया गया था। जहां अब जगह- जगह छत से पानी का रिसाव हो रहा है। भवन की स्थिति घटिया निर्माण को बयां कर रहा है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने 26 लाख रुपए की लागत से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए लगभग चार माह पूर्व घोषणा किया था। लेकिन संबंधित विभाग और सरगुजा कलेक्टर ने हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की पहल अब तक नहीं की है। 

तीन- चार साल में ही टपकने लगा पानी
गौरतलब है कि, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का निर्माण तीन- चार साल पूर्व में हुआ था। जो भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है। उस भवन में जगह- जगह से पानी रिसने की समस्या का सामना हॉस्पिटल स्टाफ और मरीज कर रहे हैं। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को जब इस समस्या के विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने लगभग 4 माह पूर्व हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में डी एम एफ मद से 26 लाख रुपए की लागत से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की घोषणा कर दी थी। सरगुजा कलेक्टर को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी थी। लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी इस कार्य पर प्रगति नजर नहीं आ रहा है।

निर्माण को लेकर अधिकारियों में उदासीनता
जिम्मेदार अधिकारी इसके निर्माण कार्य को लेकर काफी उदासीन नजर आ रहे है। जिसका खामियाजा आम जनता और हॉस्पिटल स्टाफ को भुगतना पड़ रहा है। गंभीर विषय यह भी है कि दीवारों में सीलन एवं पानी के टपकने की वजह से बिजली का प्रवाह ना फैल जाए जिससे कोई बड़ी अनहोनी की समस्या भी हो सकती है। 

विधायक की घोषणा के बाद भी नहीं हुआ काम
विधायक रामकुमार टोप्पो की घोषणा के बाद, 4 माह बीत गया। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नजर नहीं आ रही है, जो चिंता का विषय है। क्या मरीजों एवं हॉस्पिटल स्टाफ को इस खतरे के जाएं में इलाज करना और कराना पड़ेगा। वहीं हॉस्पिटल कंपाउंड में पेवर ब्लॉक लगने के लिए भी घोषणा हुई थी, जिसके निर्माण कार्य के लिए भी पहल नजर नहीं आ रही है।

Tags:    

Similar News