सड़क पर आ धमका गजराज: दहशत में ड्राइवर्स ने वाहनों को लिया पीछे, देखिए VIDEO...
बालोद जिले में महामाया माइंस जाने वाले मार्ग पर हाथी आ धमका। जिसके चलते सामने से गुजर रहे हाईवा वाहनों ने हाथी को देखकर वाहन पीछे ले लिया।
महामाया माइंस जाने वाले मार्ग पर दिखा हाथी
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर हाथी ने दस्तक दी है। इस दौरान हाथी खेतों से निकालकर अचानक सड़क पर आ धमका। जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं इस दौरान सामने से गुजर रहे हाईवा वाहनों ने भी हाथी को देखकर वाहन पीछे ले लिया। हाथी महामाया माइंस जाने वाले मार्ग पर दिखा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दल्लीराजहरा और डौंडी वनपरिक्षेत्र का है। जहां पर हाथी घूम रहा है।इस दौरान हाथी का एक वीडियो भी सामने आया है।जिसमें वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ कक्ष क्रमांक 143 ग्राम गोटूलमुंडा के पास हाथी दिखा है। यही नहीं हाथी ने खेतों की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुँचाया है।
वन विभाग ने किया आगाह
हाथी के आक्रामक रूप को देखते हुए वन विभाग की टीम अलर्ट हो गया है। टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए रखा है जिसके चलते कोई हानि न हो। वहीं वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जंगल और खेतों की तरफ जाने से मना किया है।