सरनापारा स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कोरबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए शाला विकास समिति का आयोजन।
दिव्यांग बच्चों की तस्वीर
कोरबा। कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम सरनापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास, प्रतिभा और शैक्षणिक उन्नति को नई दिशा देने वाला एक भावनात्मक और प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिले के दूरस्थ वनाँचल ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला सरनापारा, संकुल- सिमगा, विकासखण्ड - पोड़ीउपरोड़ा में दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन और शैक्षणिक उन्नति के लिए शाला विकास समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिदार के मुख्य आतिथ्य और संकुल प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में 'खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम' आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान
इस अवसर पर कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने दिव्यांग बच्चों के पालकों तथा ग्रामवासियों को शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारें में बताया और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों, प्रधान पाठकों तथा संकुल समन्वयकों को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक द्वय देवपाल सिंह कँवर सिमगा, विजय ताम्रकार गडरा, संस्था प्रभारी तेजराम चंद्रा का योगदान रहा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर संकुल - सिमगा और गडरा के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, पालकगण, ग्रामवासी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।