आंगनबाड़ी में पनप रहे 'गुदड़ी के लाल': आदिवासी क्षेत्र के बच्चे सामान्य ज्ञान में हाईस्कूल के बच्चों को दे रहे मात

कोंडागांव जिले के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे सीएम, पीएम और राष्ट्रपति तक के नाम बता रहे हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-08 13:12:00 IST

आंगनबाड़ी के आत्मविश्वासी बच्चे

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव विकासखंड के ग्राम गारावंडी के आंगनबाड़ी केंद्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। 

नन्हे बच्चों के मुखर जवाब ने जीता दिल
वीडियो में आंगनबाड़ी के बच्चे न केवल अपने माता-पिता के नाम, बल्कि गांव, जिला, विधायक, मुख्यमंत्री और यहां तक कि राष्ट्रपति तक का नाम बिना झिझक और पूरी आत्मविश्वास से बता रहे हैं। उनकी स्पष्ट आवाज़ और तेज़ जवाब सुनकर हर कोई दंग रह गया है।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बच्चों की बुद्धिमत्ता और शिक्षक की मेहनत की खुलकर सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह का शैक्षणिक उत्साह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।

केशकाल विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती शिक्षा जागरूकता
यह वायरल वीडियो केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गारावंडी आंगनबाड़ी केंद्र का बताया जा रहा है। यहां के बच्चों ने जिस आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए, वह इस बात का संकेत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार हो रहा है।

Tags:    

Similar News