'हेल्पिंग हेंड्स' की पहल: ब्रेन इंजरी से जूझ रहे 12 साल के बच्चे के इलाज की उठाई जिम्मेदारी, रायपुर भेजा गया बालक

खरसिया के 12 वर्षीय अनमोल को गंभीर ब्रेन इंजरी के बाद हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने रायपुर में मुफ्त इलाज और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-22 13:14:00 IST

अनमोल के इलाज के लिए मदद करेगा हेल्पिंग हैंड्स क्लब

खरसिया। छत्तीसगढ़ के खरसिया से मानवता को छू लेने वाली एक कहानी सामने आई है, जहां एक मामूली हादसे ने 12 वर्षीय होनहार बच्चे अनमोल की जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया, लेकिन हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और समाजसेवियों की संवेदनशीलता ने उसके लिए उम्मीद की नई किरण जगा दी।

एक हादसे ने छीन ली मासूम हंसी
खरसिया के तरियां पार इलाके में रहने वाला 12 वर्षीय अनमोल पूरे मोहल्ले में अपनी चंचलता और होशियारी के लिए जाना जाता था। लेकिन एक दिन पिता से गलती से लगे धक्के के कारण वह दरवाजे से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और धीरे-धीरे उसका शरीर काम करना बंद करने लगा।

गरीबी बनी इलाज में सबसे बड़ी बाधा
अनमोल का परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। हालात ऐसे थे कि घर में खाने तक का इंतजाम मुश्किल हो गया था और बच्चे के इलाज के लिए एक रुपया भी मौजूद नहीं था।

डॉक्टर और समाजसेवी बने सहारा
गौ सेवक राकेश केशरवानी अनमोल को डॉक्टर दिलेश्वर पटेल के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर पटेल ने बिना कोई शुल्क लिए सभी जरूरी जांच और प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद पूरी स्थिति हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल को बताई गई।


रायपुर में होगा बेहतर इलाज
प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि पैसों की कमी के कारण बच्चे के इलाज में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। रविवार को स्वयं अनमोल के घर पहुंचकर उन्होंने राकेश केशरवानी और डॉक्टर दिलेश्वर पटेल के साथ मिलकर ट्रेन टिकट, खाने का सामान, जरूरत की वस्तुएं और आर्थिक सहायता देकर परिवार को रायपुर रवाना करने की व्यवस्था की।

बालाजी हॉस्पिटल में होगा इलाज
अनमोल को सोमवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से रायपुर भेजा जा रहा है, जहां हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारीगण उसे अपने परिवार की तरह देखभाल करते हुए बालाजी हॉस्पिटल में इलाज करवाएंगे।

संस्था के पदाधिकारियों ने दिया साथ
संरक्षक मनोज गोयल, उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहा है। संरक्षक रमेश अग्रवाल, महिला विंग अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव भारती मोदी, उपाध्यक्ष सुनीता पांडे, विवेक श्रीवास्तव, अमित केडिया सहित रायपुर के सभी सदस्यगण बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

शिक्षा में भी साथ देने का आश्वासन
प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि, भविष्य में अनमोल की उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए भी संस्था पूरी मजबूती से उसके साथ खड़ी रहेगी।

मोहल्ले वासियों ने जताया आभार
पूरे मोहल्ले के लोगों ने हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News