कवर्धा में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

कवर्धा जिले में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों और एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2025-10-31 08:07:00 IST

गुरुग्राम में कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमानकापा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दो युवकों और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके ही सांसे थम गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू कर दी है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। इधर आरोपी वाहन चालक की तलाश में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ताकि हादसे के जिम्मेदार चालक तक पहुंचा जा सके।

तालाब में घुसा दिया एंबुलेंस
वहीं कुछ दिन पूर्व रायपुर मेकाहारा अस्पताल से कोटमी गांव शव छोड़कर लौट रही एक एम्बुलेंस रविवार देर रात बारीमराव गांव के पास अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में चालक मुजाहिद्दीन ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि एम्बुलेंस पूरी तरह तालाब में डूब गई।

शव छोड़कर रायपुर लौट रही थी एम्बुलेंस
जानकारी के अनुसार, कोटमी गांव की एक महिला का इलाज के दौरान रायपुर मेकाहारा अस्पताल में निधन हो गया था। शव को एम्बुलेंस से गांव लाया गया था और फिर अंतिम संस्कार के लिए यूपी भेजने के बाद एम्बुलेंस रायपुर वापस लौट रही थी, इसी दौरान बारीमराव गांव के पास मोड़ पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और एम्बुलेंस सीधे सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी।

चालक ने कूदकर बचाई जान
ग्रामीणों के मुताबिक, रायपुर निवासी चालक मुजाहिद्दीन ने वाहन के तालाब में गिरने से पहले ही कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबी एम्बुलेंस को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, रात का समय होने से चालक को मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। फिलहाल वाहन को तालाब से निकालने की कार्रवाई जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News