छालीवुड एक्टर- प्रोड्यूसर मोहित साहू की गुंडई: युवती के घर में घुसकर की जबरन मारपीट, पीड़िता ने शादी कर मुकरने का लगाया आरोप

छालीवुड एक्टर मोहित साहू ने एक युवती के घर में घुसकर उससे जबरन मारपीट की। युवती का कहना है कि, वह उसे उज्जैन लेकर गया और जबरन शादी की।

Updated On 2026-01-22 16:37:00 IST

छालीवुड एक्टर मोहित साहू ने युवती से मारपीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छालीवुड एक्टर मोहित साहू द्वारा युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि, एक्टर मोहित साहू उसे उज्जैन लेकर गया और जबरन शादी की। वापस रायपुर आने के बाद वह शादी से मुकर गया। युवती ने यह भी कहा कि, मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी और उसे अलग-अलग रख रहा था। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

युवती ने बताया कि मोहित साहू ने शादी के नाम पर उसे उज्जैन ले जाकर मजबूर किया और बाद में शादी से मुकर गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और युवती को अलग रखा और लगातार दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनाई। युवती ने बताया कि, मोहित साहू के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद मोहित साहू घर में घुसा और मारपीट की। जिसके बाद युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवायी। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की तह तक जाँच की जाएगी।

Tags:    

Similar News

दंतैल हाथियों का अलग-अलग अंदाज़: महान नदी में मस्ती और खेतों में बेखौफ कर रहे विचरण, देखिए VIRAL VIDEO