दंतैल हाथियों का अलग-अलग अंदाज़: महान नदी में मस्ती और खेतों में बेखौफ कर रहे विचरण, देखिए VIRAL VIDEO

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से दंतैल हाथियों के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Updated On 2026-01-22 15:34:00 IST

एक हाथी नदी में खेलते हुए और दूसरा खेतों में घूमता हुआ

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से दंतैल हाथियों के दो अलग-अलग दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक ओर जहां एक विशालकाय दंतैल महान नदी के पानी में उतरकर मस्ती करता और अठखेलियां करता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर दूसरा दंतैल जंगल से निकलकर खेतों के बीच बेफिक्र अंदाज़ में विचरण करता दिखाई दे रहा है। दोनों ही वीडियो लोगों के बीच खासे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, महान नदी में पानी के साथ खेलता नजर आ रहा दंतैल हाथी इस क्षेत्र का काफी पुराना और जाना-पहचाना हाथी बताया जा रहा है। उसकी बेपरवाह मस्ती और पानी में दौड़ते-उछलते दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहे हैं।

खेतों में विचरण करता दिखा एक और दंतैल हाथी
वहीं खेतों की ओर घूमता दंतैल ग्रामीण इलाकों के नजदीक दिखने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहे ये वीडियो कुछ दिन पुराने हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किए जा रहे हैं। यह पूरा मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का है।

Tags:    

Similar News

छालीवुड एक्टर- प्रोड्यूसर मोहित साहू की गुंडई: युवती के घर में घुसकर की जबरन मारपीट, पीड़िता ने शादी कर मुकरने का लगाया आरोप